तेरापंथ कन्या मंडल स्वप्न कार्यशाला

संस्थाएं

तेरापंथ कन्या मंडल स्वप्न कार्यशाला

मैसूर
तेममं के तत्त्वावधान में साध्वी डॉ0 मंगलप्रज्ञा जी के सान्‍निध्य में तेरापंथ कन्या मंडल ने स्वप्न विषयक कार्यशाला का आयोजन किया। जिसका विषय रहा‘स्वप्न की दुनिया को जानें’। कार्यक्रम में महिला मंडल की अध्यक्षा मंजु दक, मंत्री वनीता बाफना, विजयलक्ष्मी आच्छा, विजयलक्ष्मी भटेवरा, कन्या मंडल प्रभारी संतोष कोठारी एवं जेसीआई ट्रेनर लीला कोठारी की मुख्य अतिथि के रूप में गरिमामय उपस्थिति रही। कार्यशाला का प्रारंभ तेरापंथ कन्या मंडल, मैसूर के मंगलाचरण से हुआ। गीत का संगान किया गया। संतोष कोठारी ने स्वागत भाषण देते हुए अतिथियों का सम्मान किया। साध्वी राजुलप्रभा जी एवं साध्वी चैतन्यप्रभा जी ने मुख्य वक्‍ता के रूप में विषय को प्रस्तुत किया। स्वप्न क्या, क्यों, स्वप्न फल, हमारा व्यक्‍तित्व एवं रोगोपचार, स्वप्न एवं मंत्र प्रयोग आदि विविध विषयों पर रोचक प्रस्तुति दी। साध्वी चैतन्यप्रभा जी ने वैज्ञानिक आधार पर स्वप्न को सत्य में बदलने के टिप्स बताकर ज्ञानवर्धन किया। साध्वी डॉ0 मंगलप्रज्ञा जी ने कन्याओं को द‍ृष्टि प्रदान करते हुए अपने उद्गार व्यक्‍त किए। मोक्षी पितलिया ने ‘मिस जैन कम्पिटीशन’ का संचालन किया, जिसमें मिस जैन-2021 सेजल बुरड़ बनी। जिसे उपहारों से प्रोत्साहित किया गया। आभार ज्ञापन महिला मंडल की मंत्री वनीता बाफना ने किया। कार्यक्रम का संचालन सुनिधि मेहता ने किया।