दो दिवसीय नमस्कार महामंत्र

संस्थाएं

दो दिवसीय नमस्कार महामंत्र

गदग
तेरापंथ भवन में शासनश्री साध्वी पद्मावती जी के सान्‍निध्य में द्वि-दिवसीय नमस्कार महामंत्र का सजोड़े जप रखा गया, जिसमें 48 जोड़ों ने भाग लिया। शासनश्री साध्वी पद्मावती जी ने कहा कि मंत्र विविध शक्‍तियों का खजाना है, सभी धर्मों में मंत्र जप की परंपरा रही है, प्रत्येक अक्षर मंत्र है। नमस्कार महामंत्र सबसे बड़ा मंत्र है। यह महामंत्र सब पापों का नाश करने वाला है।
साध्वी डॉ0 गवेषणा जी ने कहा कि प्रत्येक तीर्थंकर का जप या उनका नाम संकट निवारण या विघ्न निवारण का काम करता है। उनका स्मरण आत्मा के निकट जाने का स्मरण है। साध्वी मयंकप्रभा जी ने कहा कि मंत्र का जप बिखरी चित्त शक्‍तियों को एकाग्र करता है। साध्वी मेरुप्रभा जी व साध्वी दक्षप्रभा जी ने गीतिका प्रस्तुत की। गदग महिला मंडल अध्यक्षा प्रेमलता कोठारी, मंत्री विजेता भंसाली आदि बहनों ने अभातेममं के राष्ट्रीय अधिवेशन में प्राप्त मोमेंटो, गदग महिला मंडल को भेंट किया।