टीपीएफ द्वारा फ्यूजन-7 कनेक्ट 4 ग्रो का आयोजन

संस्थाएं

टीपीएफ द्वारा फ्यूजन-7 कनेक्ट 4 ग्रो का आयोजन

हैदराबाद
साध्वी निर्वाणश्री जी के सान्‍निध्य में टीपीएफ द्वारा ‘फ्युजन-7’ कनेक्ट एंड ग्रो का आयोजन अगापुरा, हैदराबाद में हुआ। साध्वीश्री जी ने कहा कि फ्युजन एक बहुत बड़ा शब्द है। विस्तार की कामना सब करते हैं, पर वह स्थायी तभी होगा, जब उसमें गहराई भी हो। समाज में मूल्यों की जितनी प्रतिष्ठा होगी, जीवन की गहराई आएगी। मुख्य वक्‍ता साध्वी डॉ0 योगक्षेमप्रभा जी ने अपने प्रभावशाली वक्‍तव्य में कहाइस धर्मसंघ ने हमें दिया बहुत है, पर उसके ॠण की अदायगी कैसे कर सकेये सबके लिए चिंतनीय है। भक्‍ति होगी तो निष्ठा बढ़ेगी, संघीय अनुशासन के प्रति जागरूकता बढ़ेगी। प्रोफेशनल्स अपने प्रोफेशन के साथ अपने आध्यात्मिक विकास पर भी ध्यान दें। कार्यक्रम का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र के समुच्चारपूर्वक हुआ। टीपीएफ से राकेश कठोतिया, धीरज ललवानी, अणुव्रत सुराणा ने गीत की मधुर प्रस्तुति देते हुए मंगलाचरण किया। टीपीएफ के अध्यक्ष मोहित बैद ने सभी का स्वागत किया एवं साध्वीवृंद के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की। तेरापंथ सभा, सिकंदराबाद मंत्री सुशील संचेती, जैन सेवा संघ के अध्यक्ष एवं कार्यक्रम के टाइटल प्रायोजक अशोक बरमेचा, महिला मंडल अध्यक्षा अनिता गीड़िया, तेयुप अध्यक्ष प्रवीण श्यामसुखा एवं अणुव्रत समिति अध्यक्ष प्रकाश भंडारी ने टीम को शुभकामनाएँ दी। टीपीएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवीन पारख ने अपने अध्यक्षीय वक्‍तव्य में कहाटीपीएफ का काम नए प्रोफेशनल्स को जोड़ना है। जब तक जुड़ाव न हो, हम संघ के प्रति दायित्व बोध नहीं जगा सकेंगे। इसका इस वर्ष का घोष हैस्मजष्े ैीपदम ठतपहीज चमकना, संघ के फलक पर अपनी चमक बिखेरना। टीपीएफ के राष्ट्रीय मंत्री हिम्मत मांडोत ने अपने वक्‍तव्य में साध्वी निर्वाणश्री जी के प्रति विनम्र कृतज्ञता ज्ञापित की। उन्होंने कहा कि एक कार्यकर्ता के रूप में आपने ही मुझे खड़ा किया था। जिस ढंग से कार्यकर्ताओं का निर्माण आप कर रहे हैं, वह सचमुच अनुकरणीय है। उन्होंने टीपीएफ की अनेक गतिविधियों का विवेचन किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि आईआरएस गौरव कुमार जैन (डिप्टी कमिश्‍नर, मुंबई) ने अपने विचारों की अभिव्यक्‍ति दी व समाज को प्रेरणा दी। टीपीएफ साउथ जोन अध्यक्ष दिनेश धोका ने तत्त्वज्ञान की प्रासंगिकता बताते हुए रोचक प्रस्तुति दी। राष्ट्रीय सहमंत्री ॠषभ दुगड़ ने मेंबरशिप विषय पर विचार व्यक्‍त किए। साध्वीवृंद ने गीत का संगान किया। टीपीएफ के राष्ट्रीय प्रोजेक्ट ‘परामर्श’ का पोस्टर एवं वीडियो लॉन्च राष्ट्रीय टीम द्वारा साध्वीश्री जी के सान्‍निध्य में किया गया।
कार्यक्रम के दूसरे सत्र में सभी 2020-2021 में उत्तीर्ण हुए लगभग 15 तेरापंथी प्रोफेशनल्स का सम्मान सर्टिफिकेट के साथ किया गया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ देते हुए उन्हें टीपीएफ से जुड़ने की प्रेरणा दी। तीसरे सत्र में ‘स्पर्श’ के अंतर्गत में सभी प्रोफेशनल्स के साथ नेटवर्किंग सत्र भी रखा गया, जहाँ सबने अपना परिचय व फीडबैक दिया। राष्ट्रीय टीम ने सभी को संघ सेवाएँ देने के लिए प्रेरित किया एवं जयपुर में होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन में ज्यादा संख्या में भाग लेने के लिए भी आह्वान किया।
कार्यक्रम का संयोजन प्रथम सत्र में सहमंत्री अणुव्रत सुराणा व पायल सुराणा, दूसरे सत्र में उपाध्यक्ष धीरज ललवानी व सहमंत्री चेतना बोथरा एवं तीसरे सत्र में कोषाध्यक्ष पंकज संचेती ने किया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष नरेश कठोतिया, टीपीएफ नॉलेज बैंक चेयरमैन दीपक संचेती, साउथ जोन मंत्री रक्षिता बोहरा एवं तेरापंथ सभा, सिकंदराबाद अध्यक्ष सुरेश सुराणा की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में टीपीएफ सदस्यों एवं स्थानीय श्रावकों की अच्छी संख्या में उपस्थिति रही। टीपीएफ, हैदराबाद के मंत्री सुनील पगारिया ने आभार ज्ञापन किया।