दो दिवसीय प्रेक्षाध्यान कार्यशाला संपन्‍न

संस्थाएं

दो दिवसीय प्रेक्षाध्यान कार्यशाला संपन्‍न

विजयनगर
प्रेक्षा फाउंडेशन के अंतर्गत प्रेक्षाध्यान केंद्र के तत्त्वावधान में साध्वी प्रमिला कुमारी जी के सान्‍निध्य में तेरापंथ सभा, तेयुप व महिला मंडल द्वारा संयुक्‍त रूप से दो दिवसीय प्रेक्षाध्यान कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें 75 भाई-बहनों ने भाग लिया। साध्वी प्रमिला कुमारी जी ने शिविरार्थियों को प्रेक्षाध्यान के इतिहास, अर्थ एवं प्रेक्षाध्यान की उपसंपदा व प्रेक्षा चर्या के सूत्रों के बारे में जानकारी दी। साध्वी आस्थाश्री जी ने मैत्री की अनुप्रेक्षा व अभय की अनुप्रेक्षा का प्रयोग कराया। साध्वी विज्ञप्रभा जी ने मंत्रों का प्रयोग व उनके लाभ के बारे में बताया। शिविरार्थियों को प्रशिक्षण देते हुए प्रशिक्षिका वीणा बैद ने लेश्याध्यान व प्रेक्षाध्यान में रंगों का महत्त्व तथा चैतन्य केंद्रों के बारे में जानकारी दी। प्रेक्षा प्रशिक्षिका रेखा पितलिया ने आसन-प्राणायाम का वैज्ञानिक आधार व उनसे होने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी तथा आसन तथा यौगिक क्रियाएँ व कायोत्सर्ग के प्रयोग करवाए। प्रेक्षा प्रशिक्षक छत्र सिंह मालू ने ध्यान का प्रयोग करवाया तथा महाप्राण ध्वनि के प्रयोग की विधि व लाभ के बारे में जानकारी दी। महिला मंडल मंत्री सुमित्रा बरड़िया ने एकाग्रता के साथ एक एक्टिविटी करवाई। तेयुप मंत्री विकास बांठिया ने यौगिक क्रियाओं का प्रयोग करवाया। दोनों दिनों की कार्यशाला का शुभारंभ प्रेक्षाध्यान गीत के संगान के साथ हुआ। द्वितीय दिन के सत्र के दौरान विशेष रूप से आमंत्रित नेचरोपैथी डॉक्टर नीतू जैन ने कैसा हो एक ध्यान साधक का आहार के बारे में जानकारी दी। कार्यशाला के दौरान तेरापंथी सभा, बैंगलोर के अध्यक्ष सुरेश दक तथा अर्हम् मित्र मंडल के अध्यक्ष बहादुर सेठिया ने अपने विचार रखे। कार्यशाला के समापन सत्र में उपस्थित डालमचंद नौलखा ने अपने विचार रखे। सभा, तेयुप एवं महिला मंडल की पूरी टीम व कन्या मंडल ने कार्यशाला के सफल आयोजन में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। सभा अध्यक्ष राजेश चावत, तेयुप अध्यक्ष अमित दक व महिला मंडल अध्यक्ष प्रेम भंसाली ने इस दो दिवसीय कार्यशाला के सफल आयोजन पर हर्ष जताया। सभा मंत्री मंगल कोचर ने आभार व्यक्‍त किया। दोनों दिनों के सत्र का संचालन छत्र सिंह मालू ने किया।