मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव

संस्थाएं

मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव

उधना
अभातेयुप के निर्देशन में तेयुप द्वारा मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव का तेयुप के निवर्तमान अध्यक्ष संजय-समता बोथरा की शादी की 24वीं वर्षगाँठ पर उनके निवास स्थान पर आयोजित किया गया। रक्‍तदान शिविर का शुभारंभ तेयुप अध्यक्ष अरुण चंडालिया, निवर्तमान अध्यक्ष संजय बोथरा, तेयुप मंत्री मनीष दक, एटीडीसी प्रभारी भगवतीलाल हिरण द्वारा नमस्कार महामंत्र के साथ हुआ। तेयुप के मंत्री मनीष दक ने बताया कि परिषद द्वारा 247 दिनों के अंदर यह आठवाँ रक्‍तदान शिविर आयोजित किया गया है। जिसमें मीरानगर, रामजीनगर, गायत्री सोसायटी, ठाकोर पार्क क्षेत्र के रक्‍तदाताओं ने मानवता के लिए रक्‍तदान किया।
तयुप अध्यक्ष अरुण चंडालिया ने बताया कि परिषद द्वारा उधना के सभी क्षेत्रों में रक्‍तदान शिविर का आयोजन निरंतर किया जा रहा है। रक्‍तदान शिविर में पूर्व अध्यक्ष अशोक बोहरा, वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ उधना मेवाड़ के महामंत्री देवेंद्र बोकड़िया, तेयुप कोषाध्यक्ष हेमंत डांगी, तेयुप निवर्तमान मंत्री ललित चंडालिया, संस्कार प्रभारी विकास कोठारी, अभातेयुप सरगम सहप्रभारी सुनील चंडालिया की विशेष उपस्थिति रही। तेयुप सदस्य ज्ञानचंद कांठेड, राकेश बोथरा, अजित दुगड़, वरुण बोथरा, गौरव सुराणा, विशाल कोठारी उपस्थित रहे।
तेयुप द्वारा आयोजित रक्‍तदान शिविर में 35 लोगों ने रक्‍तदान देने के लिए अपनी इच्छा व्यक्‍त कि और उसमें 28 यूनिट परीक्षण के बाद लिया गया। रक्‍तदान शिविर के साथ ही 247 दिनों में 284 यूनिट रक्‍तदान संग्रह किया गया। सूरत रक्‍तदान केंद्र की टीम ने रक्‍तदान शिविर में अपनी सहभागिता दर्ज कराई, उनके प्रति आभार।