मंगलभावना समारोह

संस्थाएं

मंगलभावना समारोह

दिल्ली
शासनश्री साध्वी शशिरेखा जी के सान्‍निध्य में मुमुक्षु प्रेक्षा का मंगलभावना कार्यक्रम गोयल श्रद्धा निवास, ग्रीन पार्क में आयोजित हुआ। साध्वी शशिरेखा जी ने अपने उद्बोधन में मुमुक्षु प्रेक्षा को प्रेरणा देते हुए कहा कि विनय और विवेक सफलता की कुंजी है। आचार्य तुलसी के अवदान ज्ञानशाला, साध्वी शिक्षा, स्त्री शिक्षा आदि का उल्लेख करते हुए कहा कि संयम साधना के कठोर मार्ग पर चलने के लिए समर्पण और अनुशासन का सदैव ध्यान रखना। साध्वी शीतलयशा जी ने वैराग्य काल के संस्मरण को याद किया। साध्वी रोहितप्रभा जी व साध्वी मंदारयशा जी ने अपने उद्गार व्यक्‍त किए। साध्वी कांतप्रभा जी द्वारा रचित गीतिका का साध्वीवृंद ने संगान किया। दिल्ली सभा के महामंत्री डालमचंद बैद, पूर्वाध्यक्ष गोविंद बाफना, संस्कारक सुशील डागा, तेयुप दिल्ली के पूर्वाध्यक्ष राजेश भंसाली, महिला मंडल पूर्वाध्यक्ष निर्मला कोठारी ने भावाभिव्यक्‍ति दी। अमिता बैद ने मंगलाचरण व दिल्ली सभा के मंत्री हीरालाल गेलड़ा ने गीत का सामुहिक संगान करवाया। वरिष्ठ श्राविका समाज ने मुमुक्षु का माल्यार्पण से अभिनंदन किया।
माता-पिता अरुण-ममता संचेती ने अपने भाग्य को सराहते हुए प्रेक्षा के वैराग्य भाव का बीजारोपण में ज्ञानशाला से मिले संस्कार व परिवार का धर्मसंघ के प्रति अनन्य आस्था व श्रद्धा को माना। मुमुक्षु प्रेक्षा ने आचार्यश्री के प्रवचनों को अपने संकल्प शक्‍ति के विकास का माध्यम माना, ज्ञानशाला के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की व संस्था में प्रवेश को अपना भाग्योदय माना। कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष प्रदीप खटेड़ व विचाराभिव्यक्‍ति के साथ आभार मंत्री माया दुगड़ ने किया।