ज्ञानशाला दिवस

संस्थाएं

ज्ञानशाला दिवस

पाली
साध्वी हेमरेखा जी, साध्वी प्रसन्‍नप्रभा जी एवं साध्वी ॠतुयशा जी के सान्‍निध्य में स्थानीय तेरापंथ सभा भवन में ज्ञानशाला दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया। तेयुप मंत्री विनोद भंसाली ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश गौतम चोरड़िया, उनकी धर्मपत्नी संगीता चोरड़िया, डॉ0 मिथुन वाडेकर व डॉ0 नयना वाडेकर भी उपस्थित थे।
सर्वप्रथम बच्चों द्वारा रैली के रूप में तेरापंथ भवन में प्रवेश किया। फिर साध्वीश्री जी के मंगलपाठ के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। ज्ञानशाला के विद्यार्थियों द्वारा मंगलाचरण, अभिनय, गीतिका, समुह नृत्य, योगा, नशा मुक्‍ति संदेश, लघु नाटिका, जीवन-विज्ञान पर आधारित अनेक प्रस्तुतियाँ दी गई। कार्यक्रम में तेरापंथ सभा मंत्री अनिल भंसाली, तेयुप अध्यक्ष प्रवीण बालड़, महिला मंडल अध्यक्षा उषा मरलेचा, ज्ञानशाला व्यवस्थापक भुरचंद तातेड़ एवं सभा, तेयुप, महिला मंडल, किशोर मंडल के सदस्यों की उपस्थित रही। कार्यक्रम में जैन विद्या परीक्षा में ऑल इंडिया में मेरिट में आए विद्यार्थियों को एवं शिशु संस्कार व प्रशिक्षक परीक्षार्थियों को प्रोत्साहन स्वरूप पारितोषिक द्वारा सम्मान किया गया। कार्यक्रम के अंत में ज्ञानशाला संयोजक ललित मांडोत द्वारा कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों व सदस्यों का आभार व्यक्‍त किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए साध्वीश्री जी और सभी प्रशिक्षिकाओं का आभार व्यक्‍त किया। ज्ञानशाला दिवस के कार्यक्रम का संचालन पाली ज्ञानशाला मुख्य प्रशिक्षक उषा मरलेचा ने किया।