ज्ञानशाला : भाषण प्रतियोगिता

संस्थाएं

ज्ञानशाला : भाषण प्रतियोगिता

गांधीनगर
साध्वी लावण्यश्री जी के सान्‍निध्य में तेरापंथी सभा, बैंगलोर के तत्त्वावधान में साध्वीप्रमुखाश्री कनकप्रभा जी पर ज्ञानशाला ज्ञानार्थियों की भाषण प्रतियोगिता हुई। बच्चों ने असाधारण साध्वीप्रमुखाश्री के बारे में लिखित में भी अपनी भावनाओं को प्रस्तुत किया। साध्वी सिद्धांतश्री जी व साध्वी दर्शितप्रभा जी ने सभी संभागियों के प्रति मंगलकामना व्यक्‍त की। ज्ञानशाला कर्नाटक आंचलिक संयोजक माणक संचेती ने स्वागत वक्‍तव्य दिया। महासभा के सहमंत्री प्रकाश लोढ़ा ने कहा कि बच्चों ने बहुत ही सुंदर प्रस्तुति दी। बैंगलोर ज्ञानशाला निर्धारित प्रारूप के माध्यम से प्रशिक्षक बहनें अध्ययन करवा रही हैं और बच्चे कंठस्थ के साथ भाषण प्रतियोगिता में संभागी बनकर विकास की ओर आगे बढ़ रहे हैं। इस प्रतियोगिता में 19 क्षेत्रों की ज्ञानशाला से 30 ज्ञानार्थियों की सराहनीय प्रस्तुति रही। साध्वी लावण्यश्री जी ने बच्चों को चित्त समाधि में रहने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम का संचालन लता गांधी ने किया। क्षेत्रीय संयोजिका नीता गादिया ने भाषण प्रतियोगिता के नियमों के बारे में जानकारी दी। इस कार्यक्रम के निर्णायक की भूमिका कांता लोढ़ा एवं रमेश कोठारी ने निभाई। जूनियर और सीनियर वर्ग में प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जूनियर में प्रथम स्थान अरव कोठारी, द्वितीय स्थान पलक टेबा, तृतीय स्थान वीर दक और मुक्‍ति मेहता ने व सीनियर ग्रुप में प्रथम स्थान कृति गांधी, द्वितीय स्थान स्नेहा टेबा, तृतीय स्थान पर नमन छाजेड़ और चारवी कटारिया रहे। इस कार्यक्रम में मोनिका गांधी अनीता नाहर, श्‍वेता
मेहता, पवन बाई संचेती, महिला मंडल अध्यक्षा स्वर्णमाला पोकरणा ने भी विचार व्यक्‍त किया। बच्चों की सराहनीय प्रस्तुति से अभिभूत होकर महावीर जंबू गादिया ने बच्चों को प्रोत्साहन स्वरूप पारितोषिक दिए।