अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह का आयोजन

संस्थाएं

अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह का आयोजन

बैंगलुरु
अणुविभा के तत्त्वावधान में अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह कार्यक्रम अणुव्रत समिति, बैंगलोर द्वारा आयोजित किया गया। सांप्रदायिक सौहार्द दिवस के रूप में उद्बोधन सप्ताह का प्रारंभ तेरापंथ भवन, गांधीनगर में साध्वी लावण्यश्री जी के सान्‍निध्य में हुआ। अणुव्रत समिति अध्यक्ष शांतिलाल पोरवाल ने सवागत वक्‍तव्य दिया। गांधीनगर सभा अध्यक्ष सुरेश दक की अध्यक्षता प्राप्त हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जंगम्मा क्षेत्र के मठाधी श्री चिद्धगण स्वामी जी व मुख्य वक्‍ता भारती सिंह ने अपने विचार व्यक्‍त किए। सभी का आभार समिति मंत्री माणकचंद संचेती ने माना।
द्वितीय दिवस का कार्यक्रम जीवन-विज्ञान दिवस के रूप में नंदिनी लेआउट स्थित आचार्य महाप्रज्ञ हाईस्कूल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता दे रहे तेरापंथ सभा, गांधीनगर के पूर्व अध्यक्ष मनोहर भारती, मुख्य अतिथि विधायक व पूर्व शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार व मुख्य वक्‍ता जीवन-विज्ञान के संयोजक ललित आच्छा ने अपना वक्‍तव्य दिया।
तृतीय दिवस अणुव्रत प्रेरणा दिवस के रूप में तेरापंथ भवन में विजयनगर के प्रांगण में साध्वी प्रमिलाश्री जी के सान्‍निध्य में आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदाता तेरापंथ सभा, विजयनगर के अध्यक्ष राजेश चावत व मुख्य वक्‍ता अणुविभा के दक्षिण संगठन मंत्री कन्हैयालाल चिप्पड़ ने अपने विचार व्यक्‍त किए।
उद्बोधन सप्ताह का चौथा दिवस पर्यावरण दिवस के रूप में चामराजपेट स्थित जनता स्कूल में आयोजित हुआ। सान्‍निध्य प्रदाता जंगम्मा क्षेत्र के मठाधी श्रीचिद्धगण स्वामी जी, मुख्य अतिथि पूर्व पार्ष कविता जैन व मुख्य वक्‍ता चंद्रशेखरय्या ने अपनी भावनाएँ प्रेषित की। कार्यक्रम का संचालन मंत्री प्रवीण बोहरा ने किया व सभी के प्रति आभार संगठन मंत्री निर्मल पोखरना ने माना। पाँचवाँ दिवस नशामुक्‍ति दिवस के रूप में शंकरपुरम स्थित सी0बी0 भंडारी जैन कॉलेज में आयोजित किया गया। अध्यक्षता दे रहे कॉलेज के अध्यक्ष नागराज व मुख्य वक्‍ता टीपीएस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय धारीवाल ने अपने विचार रखे।
अनुशासन दिवस के रूप में पाँचवाँ दिवस जयनगर स्थित श्री श्‍वेतांबर स्थानकवासी जैन ट्रस्ट स्थानक में उपप्रवर्तीनी आगम भारती वीरांगना श्री रिद्धिमाजी मा0सा0 के सान्‍निध्य में आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता दे रहे दीपचंद भंसाली, मुख्य अतिथि शौ गौतम धारीवाल व मुख्य वक्‍ता तेयुप बैंगलुरू के अध्यक्ष विनय बैद ने अनुशासन पर अपने विचार व्यक्‍त किए। उद्बोधन सप्ताह का समापन दिवस राजराजेश्‍वरी नगर तेरापंथ सभा भवन में शासनश्री साध्वी कंचनप्रभा जी के सान्‍निध्य में अहिंसा दिवस के रूप में संपन्‍न हुआ। सभी का स्वागत उपाध्यक्ष देवराज रायसोनी ने किया। अध्यक्षता प्रदाता राजराजेश्‍वरी नगर सभा अध्यक्ष मनोज डागा, मुख्य अतिथि संस्था शिरोमणि तेरापंथ महासभा के सहमंत्री प्रकाश लोढ़ा व अभातेममं के पूर्व महामंत्री वीणा बैद ने अहिंसा की विशेषता पर अपने विचार व्यक्‍त किए। सभी का आभार संगठन मंत्री हरकचंद ओस्तवाल ने माना व कार्यक्रम का संचालन संयोजक ललित बाबेल ने किया। समिति अध्यक्ष शांतिलाल पोरवाल ने सफल कार्यक्रम हेतु सभी के प्रति आभार व्यकत किया। मंत्री माणकचंद संचेती ने सभी से अणुव्रत से जुड़ने का निवेदन किया। सहमंत्री प्रवीण बोहरा, संगठन मंत्री निर्मल पोखरना, उपाध्यक्ष देवराज रायसोनी, संयोजक ललित बाबेल, सह-संयोजक धर्मेन्द्र बरलोटा, कार्यकर्ता रूपचंद देसरला का पूरे उद्बोधन सप्ताह में विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। इंदरचंद, धर्मीचंद, महावीर धोका परिवार का प्रायोजक के रूप में सहयोग प्राप्त हुआ।