विकास महोत्सव पर मासखमण तप अभिनंदन

संस्थाएं

विकास महोत्सव पर मासखमण तप अभिनंदन

डी0वी0 कॉलोनी
तेरापंथ भवन में विकास महोत्सव-तप अभिनंदन कार्यक्रम का शुभारंभ नवकार महामंत्र से किया गया। इस अवसर पर भवन में 19 साध्वियाँ और 3 समणीवृंद उपस्थिति थे। सर्वप्रथम महिला मंडल अध्यक्ष अनिता गीड़िया ने तपस्वियों की तप की अनुमोदना की। तेयुप अध्यक्ष प्रवीण श्यामसुखा द्वारा तप अनुमोदना और महोत्सव की शुभकामनाएँ दी गई। हिंदी मिलाप की सह-संपादक सरिता बैद ने सभी साध्वियों के प्रति आभार व्यक्‍त किया। तपस्वी भाई महालचंद बोथरा के परिवार की तरफ से बहनों ने गीतिका गाकर अपने भाव व्यक्‍त किए। टीपीएफ अध्यक्ष मोहित बैद ने अपने विचार व्यक्‍त किए। ज्ञानशाला आंचलिक संयोजिका अंजू बैद ने शुभकामनाएँ व्यक्‍त की और ज्ञानशाला परिवार की ओर से अपने भाव व्यक्‍त किए। तपस्वी महालचंद की पुत्रवधु एवं पौत्री द्वारा एक सुंदर प्रस्तुति दी गई। तेरापंथी सभा, सिकंदराबाद के अध्यक्ष सुरेश सुराणा ने सभी तपस्वियों को शुभकामनाएँ दी। शासनश्री साध्वी जिनरेखा जी द्वारा सभी तपस्वियों के तप की अनुमोदना की एवं गीत की प्रस्तुति दी। समणी स्थितप्रज्ञा जी द्वारा विकास महोत्सव पर वक्‍तव्य दिया। डॉ0 साध्वी योगक्षेमप्रभा जी द्वारा आध्यात्मिक उल्लास की मंगलकामना व्यक्‍त की गई। साध्वी काव्यलता जी द्वारा उद्गार व्यक्‍त किए। बोलाराम से पधारी साध्वीवृंद द्वारा गीतिका प्रस्तुत की गई। तेरापंथी सभा, सिकंदराबाद के सहमंत्री धर्मेन्द्र चोरड़िया ने असाधारण साध्वीप्रमुखाश्री कनकप्रभा जी के संदेश का वाचन किया। साध्वी मधुस्मिता जी ने आचार्यश्री तुलसी के द्वारा संघ में विकास की यात्रा पर प्रकाश डाला। जैन तेरापंथ वेलफेयर सोसायटी व महाश्रमण चातुर्मास व्यवस्था के अध्यक्ष महेंद्र भंडारी ने अपने उद्गार व्यक्‍त किए। तेरापंथ सभा, तेयुप, टीपीएफ, अणुव्रत समिति एवं महिला मंडल के अध्यक्ष व पदाधिकारियों द्वारा तपस्वी भाई-बहनों का सम्मान, अभिनंदन साहित्य द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन साध्वी श्‍वेतप्रभा जी और साध्वी मार्दवयशा जी ने किया। लक्ष्मीपत बैद द्वारा आभार ज्ञापन किया गया।