‘भिक्षु एक रूप अनेक’ प्रतियोगिता का आयोजन

संस्थाएं

‘भिक्षु एक रूप अनेक’ प्रतियोगिता का आयोजन

सुजानगढ़
स्थानीय दस्साणी भवन में साध्वी संघप्रभा जी के सान्‍निध्य में आचार्यश्री भिक्षु के तेरस के उपलक्ष्य में तेरापंथ सभा के तत्त्वावधान में ज्ञानशाला द्वारा ‘भिक्षु एक रूप अनेक’ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रथम वेदांत सेठिया, द्वितीय जयंत सेठिया और तृतीय रौनक कोठारी रहे। ज्ञानार्थी लक्षिता और दक्ष ने वक्‍तव्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की शुरुआत साध्वी प्रांशु प्रभा जी के मंगलाचरण से हुई। प्रतियोगिता के निर्णायक ज्ञानशाला की निवर्तमान संयोजिका सुमन चोरड़िया व केशरीचंद मालू थे। साध्वी चैतन्यप्रभा जी ने ‘तेरस की रात’ ढाल से कार्यक्रम में चार-चाँद लगा दिया।
साध्वी संघप्रभा जी ने बच्चों के इस प्रयास को सराहा और तेरापंथ प्रबोध का संगान किया। कार्यक्रम में सुमन चोरड़िया व सरोज बैद ने भी अपने विचार रखे। संचालन ज्ञानशाला संयोजक संजय बोथरा ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में महिला मंडल की अध्यक्षा एवं मंत्री रेखा राखेचा, सुमन चोरड़िया, सुमित मालू, मयंक चोरड़िया का प्रमुख योगदान रहा।