मासखमण से महका उपवन

मासखमण से महका उपवन

डोंबिवली
युवावस्था में द‍ृढ़-संकल्प की धनी ममता सिंघवी (36) ने 31 की तथा अदम्य साहस का प्रतीक युवक नरेंद्र गुंदेचा (34) ने 29 की तथा दिनेश श्रीश्रीमाल (36) ने 28 दिन की तपस्या की। नरेंद्र गुंदेचा व दिनेश श्रीश्रीमाल दोनों दोस्तों की जोड़ी ने एक साथ मासखमण तप किया। साध्वी संयमलता जी ने कहा कि युवावस्था में अनेक दायित्व व कार्यों का भार युवक-युवतियों पर रहता है। ऐसे समय में समय का नियोजन, कार्यों को नियोजित कर इतना बड़ा तप करना अदम्य साहस, संकल्प व तप के प्रति सुद‍ृढ़ आस्था जाहिर करता है। साध्वी मार्दवश्री जी, साध्वी मनीषा प्रभा जी तथा साध्वी रौनकप्रभा जी ने तपस्वी भाइयों व बहन को बघाते हुए उनके अनुमोदन में अपने विचार व्यक्‍त किए। तप अनुमोदना में महासभा के पूर्व अध्यक्ष किशनलाल डागलिया, मुंबई सभा अध्यक्ष नरेंद्र तातेड़, उपाध्यक्ष विजय पटवारी, अणुव्रत समिति अध्यक्षा कंचन देवी सोनी, अभातेममं की महामंत्री तरुण बोहरा, मुंबई महिला मंडल अध्यक्षा रचना हिरण, मंत्री अल्का मेहता, उपाध्यक्ष विमला देवी अभातेममं की भूतपूर्व अध्यक्षा कुमुद कच्छारा, महाराष्ट्र महिला मंडल प्रभारी निर्मला चिंडालिया, मुंबई सभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बाबूलाल बाफना, विनोद बोहरा, भगवती लाल पटवारी तथा अभातेयुप अध्यक्ष संदीप कोठारी, उपाध्यक्ष महेश बाफना, डोंबिवली तेयुप प्रभारी नरेश चपलोत, तुलसी महाप्रज्ञ फाउंडेशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शांतिलाल कोठारी सहित डोंबिवली के सैकड़ों श्रद्धालुजन व आसपास के क्षेत्रों के श्रावकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मनोज सिंघवी ने किया।