तेयुप द्वारा रक्‍तदान  शिविर के आयोजन

संस्थाएं

तेयुप द्वारा रक्‍तदान शिविर के आयोजन

अमराईवाड़ी-ओढ़व

तेयुप के अध्यक्ष मुकेश सिंघवी ने बताया कि मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव आयाम के माध्यम से इस क्षेत्र में उनका संगठन विशिष्ट कार्य कर रहा है। कोरोना की इन विषम परिस्थितियों में भी विगत एक वर्ष में विविध शिविर और ब्लड ऑन कॉल के माध्यम से कुल 80 यूनिट रक्‍तदान उनकी परिषद के माध्यम से करवाया गया। मंत्री हेमंत पगारिया ने बताया कि संगठन ने रक्‍तदान के प्रति अपनी कटिबद्धता दिखाते हुए निरंतर इस क्षेत्र में कार्य किया।
रक्‍तदान संयोजक दिनेश टुकलिया ने जानकारी दी कि तेयुप, अभातेयुप की शाखा है। अभातेयुप पूरे भारत और नेपाल में अपनी 350 शाखा परिषदों के माध्यम से अब तक 5 लाख प्लस यूनिट रक्‍तदान, 3000 से अधिक शिविरों के माध्यम से कर चुकी है। वर्ष 2020 में कोरोना की प्रथम लहर में 30000 से अधिक यूनिट रक्‍तदान और कोरोना से गंभीर रूप से संक्रमित रोगियों को 700 से अधिक यूनिट प्लाज्मा डोनेशन कर एशिया बुक ऑफ रिकार्ड्स और इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स में भी नाम दर्ज करवाया है। अभातेयुप द्वारा वर्ष 2021 की दूसरी लहर में भी विगत दो महीनों में अब तक 7000 से अधिक यूनिट रक्‍तदान करवाया जा चुका है।
तेयुप अध्यक्ष मुकेश सिंघवी ने इसी प्रकार अनवरत रक्‍तदान के क्षेत्र में कार्य करने हेतु संगठन की कटिबद्धता जताई और सभी जागरूक रक्‍तदाताओं के प्रति साधुवाद व्यक्‍त किया।