गुरु शक्‍ति दिखाती है सच्ची राह

संस्थाएं

गुरु शक्‍ति दिखाती है सच्ची राह

मैसूर
तेरापंथ युवक परिषद के तत्त्वावधान में कर्नाटक स्तरीय युवा सम्मेलन का आयोजन ‘संगम’ को संबोधित करते हुए साध्वी डॉ0 मंगलप्रज्ञा जी ने कहा कि आज की शक्‍ति, भक्‍ति और क्रांति के रूप में समायोजित युवा सम्मेलन प्रयागराज की स्मृति दिला रहा है। यदि शक्‍ति के साथ भक्‍ति और श्रद्धा जुड़ जाती है तो वह सृजनात्मक बन जाती है। युवा संगठन की तेजस्विता, वर्चस्विता, ओजस्विता और यशस्विता बढ़ाने के लिए आवश्यक है हमारी संपूर्ण भक्‍ति, समर्पण जिनशासन, तेरापंथ संघ और संघपति के प्रति होनी चाहिए। संघ को चिरजीवी और संघ की नींवों को गहराने के लिए श्रद्धा की भावना प्रगाढ़ बनी रहे।
उन्होंने कहा कि युवाओं में जैनत्व के संस्कार सुरक्षित रहने चाहिए। यह सच्चाई है कि हर युवा अपने पूर्वजों की बदौलत जैनत्व को जी रहा है। युवाओं का परम कर्तव्य है कि वह जैनत्व के पवित्र संस्कार अपनी भावी पीढ़ी में संक्रांत करे। यह संगम सम्मेलन मात्र आयोजन नहीं, यह प्रेरणा देता है कि परिवार और समाज में कुरूढ़ियाँ पैदा न हों। क्रांति के द्वारा समाज में सृजनता आनी चाहिए। हुक्‍का पार्लर जैसी गलत विधा से दूर रहने का प्रयास करें। नई पीढ़ी को संस्कारों के गुमराह होने से बचाएँ। आचार्यश्री महाश्रमण जी का हर अनुयायी जागरूक बने। अपनी शक्‍ति, साधन और धन का अर्जन कैसे किया जा रहा है यह चिंतन करे। हर युवा दायित्व बोध करे। लोभ वृत्ति को आवरणित करें और संयम की चेतना का जागरण करें। यह संगम सम्मेलन संघ भक्‍ति और गुरु भक्‍ति का रूप है। तेरापंथ धर्मसंघ का हर युवा अपने कर्तव्यों का सही नियोजन कर रहा है। गुरु द‍ृष्टि का आराधन कर रहा है, शक्‍ति, भक्‍ति, क्रांति की त्रिपथगा में स्नान कर आनंद की अनुभूति कर रहा है।
पावन हाउस उसी गुरु की शक्‍ति सदैव सही राह दिखाती है। गुरु निर्देशन में युवा पीढ़ी सुखद भविष्य का निर्माण करे। संघ प्रभावना में चरण सदा गतिमान रहे। साध्वी डॉ0 मंगलप्रज्ञा जी के मंत्रोच्चार से कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। तेयुप ने विजय गीत प्रस्तुत किया। अभातेयुप राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप कोठारी ने सम्मेलन प्रारंभ की उद्घोषणा एवं श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन किया। तेयुप अध्यक्ष विक्रम पितलिया ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। ‘सरगम’ टीम ने समुह संगान कर सबमें नया जोश भर दिया। तेरापंथ सभाध्यक्ष शांतिलाल कटारिया, महिला मंडल अध्यक्षा मंजु दक, अभातेयुप कोषाध्यक्ष दिनेश पोखरना, अभातेयुप के निवर्तमान अध्यक्ष विमल कटारिया ने विचार व्यक्‍त किए। राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप कोठारी ने कहायुवकों में ऐसा साहस और कार्यजा शक्‍ति है जो संघ विकास में अपना महत्त्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।
मुख्य वक्‍ता महावीर गोलेच्छा ने कहाहर युवा योजनाबद्ध तरीके से संघ विकास के प्रति जागरूक बने। साध्वी सुदर्शनप्रभा जी, साध्वी सिद्धियशा जी, साध्वी राजुलप्रभा जी, साध्वी चैतन्यप्रभा जी एवं साध्वी शौर्यप्रभा जी ने गीत का संगान किया। किशोर मंडल द्वारा ‘तेरापंथ मिलेट्री फोर्स’ कार्यक्रम की सुंदर प्रस्तुति दी। साध्वी चैतन्यप्रभा जी ने विचार व्यक्‍त किए।
पाँच सत्रों के रूप में आयोजित इस सम्मेलन में आलोक छाजेड़, मैसूर परिषद प्रभारी, तेरापंथ टाइम्स कार्यकारी संपादक दिनेश मरोठी, नेत्रदान प्रभारी नवनीत मूथा, विजयनगर तेयुप पूर्वाध्यक्ष पवन मांडोत राष्ट्रीय सामायिक साधक प्रभारी विनोद मूथा ने अपने उद्गार व्यक्‍त किए। मैसूर तेयुप ने अपनी गतिविधियों की प्रस्तुति दी। सी0पी0एस0 प्रभारी सतीश पोडवाड ने अभातेयुप की गतिविधियों की जानकारी दी।
संयोजक की भूमिका निभाई तेयुप उपाध्यक्ष चिराग दक, प्रमोद मुणोत, तेयुप कोषाध्यक्ष गौरव मेहता, तेयुप निवर्तमान अध्यक्ष दिनेश दक, तेयुप संगठन मंत्री विनोद मुणोत, तेयुप मंत्री विकास गांधी मेहता एवं साध्वी शौर्यप्रभा जी ने
पाँच सत्रों में महिला मंडल, गांधीनगर टीम, ज्ञानशाला प्रशिक्षिकाओं ने मंगल संगान किया। महिला मंडल मंत्री वनिता बाफना ने ब्रेन फूड प्रतियोगिता की आकर्षक आयोजना की।
अभातेयुप राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप कोठारी एवं संपूर्ण टीम का मोमेंटो साहित्य आदि के द्वारा सम्मान किया गया। तेरापंथ सभा, तेयुप एवं महिला मंडल ने मुख्य प्रायोजक माणकलाल मुणोत परिवार का सम्मान किया। तेयुप के मंत्री विकास गांधी मेहता ने आभार जताया।
इस अवसर पर गौतम खाब्या, संजय बैद, हुबली से तेजराज चौपड़ा, राकेश दक, महासभा सदस्य महावीर देरासरिया आदि की उपस्थिति रही।
बैंलगोर, राजाजीनगर, गांधीनगर, आर0आर0 नगर, हनुमंतनगर, यशवंतपुर, विजयनगर, चिकमंगलूर, हुबली, हिरियुर, शिमोगा, दावणगेरे, मंडिया, श्रीरंगपटना, हासन, के0आर0 नगर, गदग, हुसुर, टी-दासरहल्ली, बेलगाँव, नंजुनगुड, प्रियापटना, कोप्पल आदि क्षेत्रों के युवकों की शानदान उपस्थिति रही।